BRO Marketing
3 min readJun 26, 2021

--

आज मौसम बड़ा बेईमान है………बड़ा…!

आज कल जैसे, हर सेलिब्रिटी के फैन होते है वैसे ही, अलग-अलग मौसमों ने भी कुछ लोगो को अपना दीवाना बना दिया है। हर एक का अपना एक प्यारा मौसम है। सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है, बरसात के मौसम की। मगर बरसात के जितने दीवाने है, उतने ही इसे न पसंद करने वाले भी है। भीगना, घूमना जिन्हे पसंद नहीं उन्हे यह मौसम अड़चन ही लगती है। और जिन्हे कीचड़ जैसी चीजों से चिढ़ है उन्हे भी। गर्मी का मौसम कुछ कम लोगो को ही पसंद आता है। अब ठंड की बात की जाय तो, इसके सिर्फ फैन ही मिलेंगे कोई इस मौसम को नापसंद नही करेगा। जैसे हर मौसम पसंद नापसंद आने की वजह है, ठंड के मौसम के साथ भी बहुत सारी दिलचस्प बाते जुड़ी है।

एक बात तो है, की बारिश के मौसम में, बरसात के पानी के साथ आपस के वातावरण में जो हरियाली फैलती है और उस वजह से कायनात जो रूप ढाल लेते है, इन सब चीजों के चलते लोगों को बरसात का मौसम बड़ा सुहाना लगता है। ठंड के मौसम में, ठंडी हवा और वातावरण के साथ, निकलती धूप जो इन दिनों ज्यादा तेज नही होती इसलिए ठंड के मौसम में दिन भी बड़े सुहाने निकलते है। एक तो ठंड की वजह से और दूसरा गर्माहट की वजह से ठंड का मौसम लोगों को अच्छा लगता है। खुदको चद्दर में लिपटकर देर तक सोना, सुबह के साफ आसमान से निकले सूरज की गर्मी को चेहरे पर महसूस करना, गर्म चाय के प्याले के चारो तरफ उंगलियां घेर कर मीठी चुस्कियों के साथ चाय का आनंद उठाना और श्याम में सूरज ढलते ही बढ़ती हुई ठंड के साथ, आग पकड़ती सुखी लकड़ियों पर हाथ सेकते हुए, गप्पे मरना, बाते करना यह सब कुछ सिर्फ ठंड के मौसम में ही संभव हो पाता है। इस मौसम में ना गर्मी और पसीने के टेंशन होती है और ना ही कीचड़ और गीले कपड़े सुखाने की टेंशन। साल के सबसे सुहाने कोई दिन है, तो वो है ठंड के मौसम के गर्माहट भरे दिन। जैसे हर चीज के दो पहलू होते है, वैसे ही इस सुहाने पालो को जीते हुए घरवालों ने अगर गतली से भी सुबह जल्दी, कोई सामान लाने बाहर भेजा, तो इस सुहाने मौसम को बेईमान होने में कितनी देर लगती है? कौन अपना बिस्तर छोड़ कर गर्मी का बलिदान देकर कड़ी ठंड में समान लेने जाए। इन हलाथो मे, सुहाने लगने वाले इस मौसम की भी बुराई करने का मन करता है। ठंड से सिकुड़े हुए हाथो में भारी सामान उठाकर लाना किसी जंग से कम नहीं लगता। अगर शॉप से दूर हो फिर तो कयामत ही आई समझो। घर से दूर चलकर तो नही जा सकते। ठंड के मौसम में बाइक पर कही जाना मतलब, भरे तूफान में कश्ती लेकर समंदर में उतरने के बराबर है। एक काम की वजह से सारे मूड की बैंड बज जाती है। एक पल में प्यार लगने वाला मौसम दुश्मन बन जाता है। मौसम के खातिर प्यार भरे गाने गाने वाला इंसान गलियां बकना शुरू करता है।

ऐसे हालातों में, सिर्फ एक ही प्रणाली आपके और आपके मौसम के प्रति प्यार को टूटने नही देती और वो है : BRO Services। जो आपको घर बैठे सामान पोहचाकर आपके और मौसम के रिश्ते को बरकरार रखता है। BRO Services की मदद से बिना बिस्तर छोड़े, नींद का आनंद लेते हुए बस pick location और drop location BRO को बताकर घर बैठे सामान मंगा सकते है। सिर्फ एक ठंड के मौसम में ही नही आपके फेवरेट हर मौसम में BRO आपके काम आता है। जिसके चलते आपको अलग मौसमों की अच्छाई दिखती रहेगी, आप हर एक मौसम बिना उसकी बुराई किए मजे से जी सकते है। BRO की मदद से मौसम और आपके बीच प्यार बरकरार रहता है।

--

--

BRO Marketing

Pune's best delivery and courier partner. It comes with food delivery services to medicine delivery services, groceries delivery services and twelve more delive